ईद उल अज़हा को लेकर अमन कमेटी की थाना नगीना देहात के प्रांगण मे हुई मीटिंग

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

रायपुर सादात,/नजीबाबाद -थाना नगीना देहात मे ईदुल अज़हा और कावड़ के मद्दे नज़र थानाध्यक्ष रविंद्र भाटी की अध्यक्षता और नईम एडवोकेट प्रधान चन्दन वाला के संचालन मे अमन कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने भाग लिया और अपने, अपने विचार रखे, मीटिंग को सम्बोधित करते हुये थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी नमाज़ी नमाज़ ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही नमाज़ अदा करें, सड़क पर नमाज़ नहीं अदा करें, क़ुरबानी खुले में ना करें घर के अंदर या पर्दा या टेन्टिंग के अंदर ही करें, प्रीतिबंधित पशुओं की क़ुरबानी बिलकुल ना करें, वेस्टेज ग्राम प्रधान द्वारा खुदवाये हुये गड्डों में किसी बोरो या बंद पैकेट के अंदर रख कर लेजाये और गड्डो में डालें,थानाध्यक्ष ने कहा कि माहौल खराब करने या आपसी साहोर्द को बिगाड़नेवालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। क़ुरबानी करते क़क़्त कोई भी फोटो या विडिओ ना बनाये, और कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे दूसरे सम्प्रदाय की भावना को ठेस पहुचे इस का विशेष ध्यान रखे। ये ख़ुशी और भाई चारे का त्यौहार है सभी मिलझुल कर आपसी साहोर्द एवं प्रेम पूर्वक मनाये।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान हाफ़िज़ मोहम्मद हारून,प्रधान मोहम्मद अशरफ, प्रधान मोहम्मद अकरम, प्रधान मोहम्मद शहज़ाद, मौलाना आबिद मेंहदी, मौलाना मानाज़िर, क़ारी महताब, हाफ़िज़ क़सीम,हाफ़िज़ सरफराज़, उपनिरीक्षक संजय त्यागी, उप. नि. मनोज कुमार, उप. नि. अशोक कुमार, उप. नि. आशीष कुमार कांस्टेबल रोहित चौधरी मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply