नजीबाबाद काली मंदिर से बिजोरी मार्ग को आधा अधूरा बनाए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नज़ीबाबाद —-काली मंदिर से बिजौरी मार्ग को आधा अधूरा बनायें जानें की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी एक शिकायत में बताया कि नजीबाबाद में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड..2 नजीबाबाद द्वारा हाल में मालन नदी पर यूपी सेतू निगम के बने पुल से काली मंदिर से होते हुए दोयज वाले मुख्य मार्ग( बिजौरी रोड) जोकि खस्ता हालत में था पर सड़क निर्माण कराया गया है। शिकायत में बताया गया है कि सड़क के दोनों साइडों मे विभाग द्वारा नाला नहीं बनवाया गया तथा कई जगह गड्ढे छोड़ दिए गए ओर पुल की पहुंच मार्ग तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तथा सड़क को बिजौरी मार्ग से नही जोड़ा गया है जिस कारण आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़क की मोटाई भी सही नहीं रखी गई है क्योंकि बरसात आने पर सड़क सड़क को नुकसान पहुंच सकता है आरटीआई कार्यकर्ता ने सड़क निर्माण के मामले की जांच करा कर सड़क कार्य पूरा कर गड्ढों को भरने उसकी मोटाई बढ़ाए जाने की मांग की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply