नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरित की

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद
ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरित कर विद्यालय में किया पौधारोपण।
 भागूवाला क्षेत्र के ग्राम सभा प्रीतमगढ़ उर्फ मिर्जापुर में संसार ज्ञान पाठशाला में प्रबंधक प्रमोद पंवार के द्वारा प्रदत्त निशुल्क यूनिफार्म ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह के द्वारा वितरित की गयी इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इनको शिक्षित करने का पुनीत कार्य है जो ईश्वरीय कृपा से आप शिक्षकों को प्राप्त हुआ है वह आपके अच्छे कर्मों का परिणाम है उन्होंने कहा कि अपने द्वारा पढ़ाये गए छात्र-छात्राओं में यदि सफल होकर एक भी छात्र छात्रा अपने जीवन में ख्याति प्राप्त करता है तो उसकी ख्याति से प्राप्त होने वाले मान सम्मान से सबसे ज्यादा सम्मान उसके शिक्षक को प्राप्त होता है पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पाठशाला में उपस्थित अतिथियों ने पौधारोपण किया गया। तथा आनंद प्रकाश योगा आश्रम तपोवन ऋषिकेश से प्रदीप शर्मा, ने बताया की यहां संसार ज्ञान पाठशाला परिसर तथा समीपवर्ती गांव में 800 पौधे लगाने एवं इनको पालने का लक्ष्य है पौधारोपण का कार्य हमारी संस्था आगामी वर्षों में भी जारी रखेगी क्योंकि हम सबको जीवित रहने के लिए स्वयं से अधिक पेड़ पौधों का ध्यान रखना चाहिए बिना पेड़ पौधों के मनुष्य का जीवन संभव नहीं है मा रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक का कार्य सिर्फ विद्यालय में ही नहीं अपितु समाज में भी जागरूकता एवं हर सामाजिक कार्य में सहयोग करना है समाज को दिशा शिक्षक ही दिखाता है समाज में शिक्षक का सर्वोच्च स्थान है अनेक ग्रंथों एवं पुराणों में शिक्षक को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है इसलिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक के पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए अपना अपना कार्य करना चाहिए इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मा रमेश सिहं,चौधरी ईशम सिंह, अरविंद विश्वकर्मा,राजेंद्र सिंह, किसान नेता जितेंद्र पहलवान, प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, प्रीतम सिंह राठी,कनाडा से आए मेहमान मिस्टर चैज, प्रदीप कुमार, बलवीर सिंह, हरपाल सिंह,आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply