आज दरबार फुलसंदा मे धूम-धाम से मनाया जायेगा आषाढ़ पूनम गुरु पुजा पर्व

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा नाम से विख्यात दरबार फुलसंदा मे आषाढ़ पूनम गुरु पूजा पर्व का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियां दरबार द्वारा पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल दरबार में भारी संख्या में अनुयायियों का आगमन शुरू हो गया है। पूनम गुरु पूजा पर्व पर दरबार फुलसंदा मे लाखों की संख्या मे बाबा के अनुयायी आते हैं। बाबा के अनुनायी देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आते हैं आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के लिए बिजनौर के धामपुर, नूरपुर, चांदपुर, के बस अड्डों से सुबह से ही विशेष बसों का संचालन सीधे गुरु गद्दी दरबार फुलसन्दे के लिए किया जायेगा। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी फुलसंदा आश्रम में मौजूद हो गई हैं। कर्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से यज्ञ के साथ होगी। तत्पश्चात सत्पुरुष बाबा फुलसन्दे वालों के आशीर्वाद से बाबा के अनुनायी लाभान्वित होगे।और साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
लाखों दिलों की धड़कन अनंत करुणा के सिंधु सतपुरुष बाबा फुलसंदे वाले आषाढ़ पूनम गुरु पूजा के अवसर पर बुलाते हैं अपनी असीम असंख्य आत्माओं को अपने निकट… जिससे उन पर वे अमृत के कणों का छींटा दे सकें, उन्हें परम ब्रह्म के आदि सनातन सौंदर्य से जोड़ सकें,आप भी 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार को आएं और गुरु चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply