खुद गोली मार हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा लिखवाने वाले वादी पर चला कार्यवाई का चाबुक

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा :-
हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा लिखवाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने जाँच के बाद सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। दो माह पूर्व उक्त व्यक्ति ने अपने खुद तमंचे से गोली मारकर अपने भाई के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले को शुरू से ही संदिग्ध मान रही थी।
बीती 24 मई की रात्रि 8:30 बजे क्षेत्र के गाँव सल्लाखेड़ी निवासी सूरजभान पुत्र हीरा ने बिजनौर कोर्ट की तारीख से लौटते समय अपने ट्यूबवेल के पास खुद तमंचे से अपने हाथ में गोली मारकर अपने सगे भाई सुरेन्द्र व भतीजे सुमित के विरुद्ध हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मेडीकल रिपोर्ट में भी सटा कर गोली मारना पाया गया था। पुलिस तभी से घटना को संदिग्ध मान कर जाँच कर रही थी | थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि सूरजभान का अपने भाई सुरेन्द्र से जमीनी विवाद चल रहा है | दोनों का विवाद कोर्ट में विचाराधीन भी है | 15 अप्रैल को सूरजभान की पुत्रवधु ने सुरेन्द्र व उसके पुत्र सुमित के विरुद्ध थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर सुरेन्द्र ने भी कोर्ट में शिकायती पत्र देकर सूरजभान व उसके दोनों पुत्रों अवनीश व नरेश के विरुद्ध जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश करा लिया था। जब सूरजभान को इसकी जानकारी हुई तो उसने मुक़दमे से बचने के लिए खुद तमंचे से अपने हाथ में गोली मार कर पुलिस को गुमराह करते हुए अपने भाई सुरेन्द्र व भतीजे सुमित के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था | थानाध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच की तो जाँच में घटना पूरी तरह झूठी पाई गई | पुलिस ने कार्यवाई करते हुए वादी सूरजभान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है |

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply