स्योहारा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई गई

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा
:-सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की और से क्षेत्र के समस्त इंटर कॉलेज प्राइमरी विद्यालय, प्राथमिक विद्यालयों, में 1 साल से 19 वर्ष के आयु वालें बच्चों को एलबिंडाज़ोल की टैबलेट खिलाई गयी।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 विशाल दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर क्षेत्र के समस्त इण्टर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय प्राइमरी स्कूलों में 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु वाले बच्चों को टैबलेट खिलाई गयी है। जो बच्चे दवाई खाने से रह गए उनके लिए 25 ओर 27 जुलाई को दोबारा यह दवाई खिलाई जायगी। यह दवाई सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर और सभी स्वास्थ्य इकाई पर उपलब्ध है। उन्होंने आगे बताया बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं जिसकी वजह बच्चों के मानसिक विकास में कमी होने व पढ़ाई में रुचि कम हो जाती है। इसीलिए ज़रूरी है सभी अभिभावकों को चाहिए वह अपने बच्चों को यह टैबलेट अवश्य खिलाएं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply