नेहरू युवा केंद्र अमरोहा के तत्वाधान में नमामि गंगे दो दिवसीय कार्यक्रम ग्राम पोरारा में सफलता पूर्वक हुआ संपन्न

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

नेहरू युवा केंद्र अमरोहा के तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्ण समापन गंगा ग्राम पंचायत पौरारा मुस्तकम के हरिओम आदर्श इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इशरत अली ने अपने संबोधन में ग्राम पंचायत पौरारा के कार्यों का उल्लेख किया एवं जल संरक्षण,मां गंगा की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी गंगा दूतों एवं ग्राम वासियों को प्रेरित किया एवं आगे की कार्ययोजना और नमामि गंगे कार्यक्रम की गतिविधियों में सम्मलित होकर परियोजना के उद्देश्यों को पूर्ण करने का भरोसा दिया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सचिन चौधरी ने सभी गंगा दूतों से परियोजना के उद्देश्यों के साथ जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में मोजूद स्वास्थ विभाग से श्री शशि राज शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक बेहतर दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी पिंकी का रहा, द्वितीय स्थान अयान मलिक का रहा एवं तृतीय स्थान कुमार सुमन ने पाया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी पिंकी रही। गंगा दूतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राप्त कर चुके सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम में गंगा ग्राम प्रधान इशरत अली, प्रधानाचार्य लखमीचंद,सामाजिक कार्यकर्ता गिरी,भोजराज, होमपाल,वीरसिंह,हेमसिंह ,अथर हुसैन, शशी राज शर्मा, स्पेयर हेड टीम लीडर हरीश,सीमा,हरकिशन आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम की समाप्ति पर हरिओम आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लखमीचंद ने सभी को धन्यवाद कहते हुए नमामि गंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। अंत में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण कर मां गंगा को स्वच्छ,अविरल एवं निर्मल बनाए रखने हेतु स्वच्छता की शपथ ली।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply