बहुउद्देशीय लोक सेवा संस्थान का उद्घाटन मधु माहेश्वरी के सौजन्य से किया गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

सिलाई कढ़ाई बुनाई अड्ढे का अधिकार निशुल्क संस्था का उद्घाटन किया।
नजीबाबाद मछली बाजार में बहुउद्देशीय लोक सेवा संस्थान का उद्घाटन मधु माहेश्वरी के सौजन्य से किया गया। जिसमें राकेश गर्ग एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिसने प्रदीप ने संचालन किया और विभा माहेश्वरी ने विरानी माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित किए। विभा माहेश्वरी ने संस्था को बधाई देते हुए पत्रकारों से बताया कि महिलाओं व लड़कियों को के लिए यह संस्था एक सशक्त मार्ग है जिसमें उन के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने का एक अच्छा प्रयास है। इस संस्था के द्वारा कंप्यूटर सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन हेल्थ केयर सेंटर की क्लासेस सिखाई जाएगी। समय-समय पर वर्कशॉप लगाई जाएगी। उस वर्कशॉप में दिया मेकिंग राखी मेकिंग मास्क मेकिंग कुल टिंग आर्ट आदि चीजें निशुल्क सिखाई जाएंगी। इस प्रोग्राम में राकेश गर्ग संस्था के अध्यक्ष मनोज पाल, जितेंद्र, सोनल, राजबाला शर्मा, नीरू खन्ना, कुमार लाहोटी, दिनेश खन्ना, सलमा, शाहिदा, शुमैला, फिजा, बीना सिंह, माया सिंह आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply