समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा ने मंगल लिपि फार्म हाउस पर सातवा कांवरिया शिविर आयोजित कराया

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा :-
नगर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी डाक्टर मनोज कुमार वर्मा ने अपने प्रतिष्ठान मंगललीपि फार्महाउस पर 7वां कावडिय़ा शिविर आयोजित कराया। डाक्टर मनोज कुमार वर्मा जहाँ भी धार्मिक अनुष्ठान होता है वह वहाँ सयोग करने पहुच जाते है। नगर मे चल रहे कावडियों के लिए शिविर मे सहयोग किया लेकिन अपने प्रतिष्ठान पर पारम्परिक लगने कावडियों की सेवा एंव भोजन के लिए विशाल शिविर का आयोजन कराया है । यह आयोजन सावन मास के सभी दिनों तक चलेगा । मुरादाबाद मार्ग से जाने वाले शिवभक्त शिविर मे रात्री विश्वाम के साथ साथ कभी भी आने पर भोजन भी करते है। डाक्टर मनोज वर्मा. समय समय पर कावडियों के स्वास्थ्य जानते है और मुफ्त चिकित्सा देते है। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि नगर मे मानव सेवा मे डाक्टर मनोज वर्मा का कोई सानी नही है । मुझे मेरे माता पिता से प्रेरणा मिली की मानव सेवा ईश्वर सेवा होती है। समाज के लिए जो सदैव तत्पर रहता है उसके लिए इश्वर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते है। हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य तक पहुचने मे कावडियों को थकान होती है भूख लगी होती है। कई जगह शिविरों का आयोजन होता है। उसी क्रम मे वह भी शिवभक्तों की सेवा के लिए शिविर आयोजित कराते है। डाक्टर साहब को देखकर अच्छा लगता है कि वह समाज के लिए समर्पित है . उनके लिए यह गर्व की बात है कि वह डाक्टर मनोज वर्मा की पत्नी है । वह अपने बच्चों को भी कहती है कि अपने पिता के जैसे समाज सेवी बने रहो । ईश्वर कृपा और समाज सहयोग करता रहेगा ।डाक्टर लीपिसैन वर्मा

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply