स्योहारा अखिल भारतीय किसान सभा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
बढ़ती महंगाई औऱ बेरोज़गारी पर रोष जताते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कामरेड इसरार अली के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन बीडीओ को सोंपते हुए राष्ट्रपति को भेजा गया है। जिसकी जानकारी देते हुए कामरेड इसरार ने बताया कि आज़ाद भारत मे आज का समय और केंद्र सरकार आमजन विरोधी है,और एक बड़ा तबका आज मंहगाई,बेरोजगारी और भूख से लड़ रहा है इसलिए हमने महामहिम से मांग की है कि वो सरकार की लगाम कसते हुए मंहगाई को कम करते आवश्यक खाद्य वस्तुओं को जीएसटी आदि से बाहर करे,किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं,नया बिजली कानून खत्म करते हुए नलकूपों पे लगे मीटर हटाएं जाएं,बेरोजगारों को काम देते हुए घूमने वाले आवारा छुट्टा पशुओं का इंतेज़ाम किया जाए,
अल्पसंख्यक, दलितों व मेहनतकश तबके पर हो रहे हमलों पर काबू पाकर उनकी सुरक्षा सुनियोजित की जाए,साथ ही देश मे आपसी भाईचारा बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिए।
इस मौके पर इसरार अली,इसरार अली ,फरीद अहमद ,मोहम्मद तय्यबज़, इंद्र कुमार शर्मा गैंडाजूड, खलील अहमद ,मोहम्मद आरिफ ,मतलूब अहमद, जाबिर हुसैन, अनवर हुसैन, अभिषेक यादव, मोहम्मद यासीन आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply