शुरू हो गया है विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम-विशाल दिवाकर

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
स्थानीय सीएचसी अधीक्षक डॉ विशाल दिवाकर ने कहा कि विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है। यह बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। यह बच्चों को कोविड-19 से बचाव के लिए भी लाभकारी है। आज से क्षेत्र में विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह अभियान आगामी पूरे माह तक चलाया जाएगा। इसके तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आच्छादित किया जाएगा। बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने के लिए डिस्पोजेबल चम्मच का ही प्रयोग करें। विटामिन ए की खुराक देने के लिए कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा। यह बातें स्थानीय सीएचसी अधीक्षक डॉ0 विशाल दिवाकर ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम के तहत । उन्होंने आगे कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है। रिपोर्ट के अनुसार एक से चार वर्ष के बच्चे विटामिन ए की कमी से ग्रसित है। इसलिए हर बच्चे को विटामिन ए की कुल नौ खुराक दिए जाने का प्रावधान है। यह खुराक छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस ( वी.एच.एन.डी ) सत्र के दौरान दी जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 विशाल दिवाकर ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए विटामिन ए देने के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को इस बात का ध्यान देना होगा कि सत्र पर एक समय में 10 से अधिक बच्चे एकत्र ना हो।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply