गंगा का जलस्तर बढ़ने से जलीलपुर खादर क्षेत्र मे ग्रामीणो को जंगल से चारा लाने में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी

0

जलीलपुर से हिमांशु कौशिक की रिपोर्ट✍️

जलीलपुर खादर क्षेत्र मे गंगा नदी का तीसरी बार जल स्तर बढ़ने से पांडव नगर चौकी समेत गांव रायपुर खादर , मीरापुर सीकरी,नारनौर , जलालपुर खादर, सलेमपुर आदि गाँवो का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से व पुल की अप्रोच टूटने के कारण इस बार पहले से ज्यादा खेतो मे लगभग 6 फीट तक पानी भर गया है व गाँव के मुख्य मार्गो पर 2 से 3 फिट पानी भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गयी है। गाँव नारनौर मे बनी पांडव नगर चौकी के बाहर हस्तिनापुर चांदपुर मार्ग पर लगभग 4 फीट पानी चल रहा है। पांडव नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम द्वारा कड़ी डयूटी की जा रही है पानी मे फसे वाहनो को सुरक्षित निकलवाया जा रहा है सलेमपुर,जलालपुर खादर , नारनौर , धीवरपुरा समेत करीब आधा दर्जन गांवो के खतो मे पानी भर गया है। ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाँव जलीलपुर से छाछरी मोड होकर बिजनौर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम धीवरपुरा व सलेमपुर की बीच मे लगभग 2 से 3 फिट पानी मार्ग पर चल रहा है। सलेमपुर क्षेत्र के कुछ लोग नाव द्वारा अपने खेतों मे जा रहे है। पूर्व प्रधान करतार सिंह ,टीटू,धर्मेंद्र कुमार ,खूब सिंह अर्जुन सिंह ,नछत्तर सिंह ,गुड्डू सिंह सतीश कुमार,ब्रह्मपाल सिंह,अशोक कुमार दिलावर सिंह, टीकाराम, आदि ने बताया किसानों के हजारों बीघा खेतो में पानी भरा हुआ है। किसानों के सामने पशुओं का चारा लाने की समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीणों को आशंका है कि शीघ्र ही गंगा का पानी गांव में भी पहुंच सकता है। ग्रामीणों ने बताया गांव के चारों तरफ व खेतो मे पानी भरने से बीमारी फैलने का खतरा है।
अगर लंबे समय तक खेतो पानी भरा रहा तो उनको गन्ने की फसल और धान की फसल मे काफी नुकसान होगा। गाँवो के लगभग 90% लोग कृषि पर निर्भर है उसी से अपना जीवन यापन करते हैं।
गंगा बैराज बिजनौर से 1.23 हजार क्यूसके पानी छोड़ा गया है जब कि गंगा का जल स्तर 219.40 मीटर है। और गंगा चेतावनी बिन्दू से लगभग 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply