क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री एवं बसपा नेता धनीराम सिंह ने फीता काटकर किया।

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर।राइन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित आठ दिवसीय आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व राज्य मंत्री एंव बसपा नेता धनीराम सिंह ने फीता काटकर किया। प्रथम दिन खेले गये मैच में भनेड़ा व हुसैनपुर की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें भनेड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हुसैनपुर टीम से मैच जीत लिया। मंगलवार को मौहल्ला अफगानान में स्थित मैदान पर राइन क्रिकेट क्लब द्वारा आठ दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें आल इंडिया स्तर की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व राज्यमंत्री एंव बसपा के वरिष्ठ नेता धनीराम सिंह ने फीता काटकर किया।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने व नशे से दूर रहने का आव्हान किया। धनीराम सिंह युवाओं से ने उच्च शिक्षा ग्रहण खेलों में केरियर बनाने की बात कही। धनीराम सिंह ने खेल मैदान पर बैटिंग कर विधिवत रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।राइन टीम के कप्तान गुलफाम राइन ने बताया कि प्रथम विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद व ट्राफी एंव उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये नकद व ट्राफी दी जायेगी। इस अवसर पर बसपा नेता चन्द प्रकाश सिंह रवि, अतहर यार खां, अशोक कुमार, अतीक मकरानी, सचिन अग्रवाल, शमीम अंसारी, परवेज राईन, मौ० याकूब, मुसैब, फाहद खां एंव सभासद इस्लाम राइन आदि रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply