बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा में दीक्षांत समारोह, विदाई समारोह आयोजित हुआ

0

विनोद शर्मा और बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा में दीक्षांत समारोह व विदाई समारोह आयोजित किया गया
पहल टुडे, बहादुर शाह जफर, चांदपुर।
बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह और विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले विद्यालय के प्रबन्धक एस.डी. शर्मा, डॉ. वाई.डी. शर्मा, I.A.S . श्रुति शर्मा, रचना शर्मा, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। कक्षा 11 के छात्रों ने भारतीय परंपरा के अनुसार कक्षा 12 के छात्रों को तिलक लगाकर सम्मानित किया। मंच संचालन कक्षा 11 की छात्रा सारा हयात द्वारा किया गया, सहयोग मनमोहन व उजाला का रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक एस.डी. शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके लिए हमारे दिलों में हमेशा जगह रहेगी। आईएएस श्रुति शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के भविष्य की बुनियाद बच्चें होते हैं। ये उस राष्ट्ररुपी वृक्ष की साखाऍ हैं जो नई पीढ़ी को कार्य, आराधना तथा विद्वता के फल प्रदान करता है। श्रीमति रचना शर्मा ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आज ये बच्चे बाल ज्ञान निकेतन के चमकते सितारे हैं, जल्द ही पूरी दुनिया को अपनी रोशनी से चमकाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी ने बताया कि हमारा उद्देश्य न केवल छात्रों को ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि उनमें ज्ञान, करुणा और मानवीय भावना भी पैदा करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव चौहान, चन्द्र प्रकाश सिंह, आधार जैन , धर्म वीर सिंह , सतेन्द्र सिंह , मोहित सिंह, कुलदीप, ओम पाल सिंह, सदफ , पूनम, छाया आदि का योगदान रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply