विवेकानंद इंटर कॉलेज दरबाड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने पांचवे दिन को यातायात दिवस के रूप में मनाया

0

विनोद शर्मा और बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

विवेकानंद इंटर कॉलेज विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर का पाचवां दिन यातायात दिवस के रुप में मनाया। मुख्य अथिति इं० अतुल कुमार चौहान (सचिव विवेकानन्द महाविद्यालय दरबाडा) रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रतिदिन की भाति गीत “उठे समाज के लिए उठे-उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगे-जगें” से हुई। मुख्य अतिथि ने बताया की यातायात दिवस परिवहन क्षेत्र के विकास और उसके संबंध में जागरूकता के लिए मनाया जाता है। भारत में परिवहन का विकास आजादी के बाद लगातार हो रहा है सड़क परिवहन रेल परिवहन वायु परिवहन और जल परिवहन यहां के यातायात के मुख्य साधन है। सड़क परिवहन सबसे प्रचलित और लोकप्रिय साधन माना जाता। कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार ने बताया की भारतीय उपमहाद्वीप में लोगों को राष्ट्रीय सड़कों की सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन आईएसएस भारत, एचएसई (स्वास्थ्य, सुरक्षा और वातावरण) द्वारा की गई पहल है। आज इस अभियान का आयोजन करने का लक्ष्य सड़क सुरक्षा के लिए सिर्फ साधारण नियमों का पालन करने के द्वारा सुरक्षित सड़क यात्रा पर जोर देना हैं। प्रीति राजपूत ने कहा कि ट्रैफिक लाइट को कभी भी जंप करने का प्रयास ना करें। सिग्नल के हरे होने पर ही आगे बढ़े। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें। दोपहिया वाहन की स्थित में हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य है। इस अवसर पर एक मानव श्रंखला बनाई गई जिसमें स्वयं सेवको के साथ ग्रामवासियों ने भी जुडकर यातायात नियमो को मानने का प्रण किया l
उसके बाद शिविरार्थियो ने गजरौला –चान्दपुर हाइवें पर यातायात सम्बन्धी नियम व शर्ते मानने के लिए लोगो को पुष्प भेट कर जागरूक किया। इसके लिए उन्होने यातायात सम्बन्धी नारे व स्लोगन लिख रखे थे –
“दुघर्टना पर लगेगा ताला
जब पहनेगें हम सुरक्षा की माला”,
“हेलमेट का करे उपयोग
नियम पालन में करे सहयोग”,
इसके पश्चात् सभी शिविरार्थियों ने यातायात सुरक्षा के तरीके सुझाए कि किस प्रकार हम दुर्घटनाओ को कम कर सकते है।
आज के कार्यक्रम में राजवीर सिंह, पुखराज सिंह, तिलका देवी, रजनी देवी, शानू शर्मा, संजना, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply