फादरसन किड्स पैराडाइस ने किया नये सत्र का शुभारम्भ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

फादरसन किड्स पैराडाइस ने किया नये सत्र का शुभारम्भ
चांदपुर क्षेत्र के जाने माने अंग्रेजी माध्यम से संचालित स्कूल फादरसन पब्लिक स्कूल की प्ले विंग-किड्स पैराडाइस ने २०२३-२४ के सत्र का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था की प्रवंधिका श्रीमती आभा सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीपक जला कर किया। फादरसन किड्स पैराडाइस को-ऑर्डिनेटर श्रीमती मिनी रिचर्ड ने आये हुए नन्ने मुन्हे मेहमानो का स्वागत किया तथा उन्हें स्कूल का भ्रमण कराया। इस मौके पर बच्चों को नए नए धुन पर लघु नृत्य कराया गया। जिससे बच्चे बहुत ही प्रसन दिखाई दिए। ज्ञात हो की क्षेत्र में सभी जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित छोटे बच्चों के लिए फादरसन किड्स पैराडाइस प्राथमिक शिक्षा ,कक्षा “प्ले फर्स्ट” अंग्रेजी माध्यम से दे रहा है। जिसमे बच्चों को आधुनिक युग के लिए तैयार किया जाता है। फादरसन किड्स पैराडाइस अपने संकल्प को साकार रूप देने के लिए बच्चों को ” लर्निंग बाई डूइंग” (करके सीखने) की पद्धति का प्रयोग करता है। सत्र के प्रथम दिन संस्था की प्रवंधिका श्रीमती आभा सिंह ने बच्चो को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, तथा उन्हें उपहार स्वरुप चॉकलेट देकर विदा किया।कार्यक्रम में सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रही। फादरसन किड्स पैराडाइस की को- ऑर्डिनेटर श्रीमती मिनी रिचर्ड ने सभी अध्यापकों का आभार प्रकट किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply