गुजरात पुलिस ने अकबर मर्डर केस का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को जेल भेज शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर में गुजरात पुलिस ने अकबर मर्डर केस का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को जेल भेज शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार मौहल्ला अहमद खेल निवासी अकबर राईन पुत्र अब्दुल सलाम की अहमदाबाद के पास हेयर कटिंग की दुकान थी। वह पिछले पांच दिन से दुकान से गायब था। उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी गई थी। बुधवार को दोपहर पुलिस ने जंगल में बोरी में बंद रक्तरंजित शव बरामद किया। जिसकी पहचान अकबर की दुकान पर काम कर रहे किरतपुर निवासी मौ0 तारिक़ ने बताया के अकबर राईन का शव है। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज खंगाली तो उसमें दुकान के चार कारीगर धारदार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या करते नज़र आए। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया व चारो युवक थाना बढ़ापुर ज़िला बिजनौर के रहने वाले है उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अकबर की हत्या उसकी दुकान को क़ब्ज़ाने को साफलेकर की है मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव किरतपुर लाने की तैयारी कर रहे थे। इस हत्या कांड से मौहल्ले में अभी तक शोक व्याप्त है।
और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है अकबर के बाप ने बताया मैं तो बहुत ही परेशान चल रहा था और यह दुखद घटना मेरे परिवार पर हुई जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply