बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विदाई समारोह

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर तीरगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को जूनियर छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने बड़े ही गम के साथ विदा किया। एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मास्टर आबिद कुरैशी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर तीरगर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नजीबाबाद प्रीति पाल रही। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा की जो भावनात्मक जुड़ाव मैंने इस विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों में देखा हैं उसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। शैक्षिक गुणवत्ता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मास्टर आबिद कुरैशी के नेतृत्व में अति उत्तम है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मास्टर आबिद कुरैशी की कार्यकुशलता मे तारीफ करते हुए कहा कि सबसे बड़ा भाव मानव भाव होता है जो कि पशु तथा मानव को अलग करता है। प्रधानाध्यापक मास्टर आबिद कुरैशी के नेतृत्व में विद्यालय में शिक्षा का स्तर उच्च श्रेणी का है तथा विद्यालय में साफ सफाई भी काफी अच्छी है। जो विद्यालय में होनी चाहिए। जो संपूर्ण रूप पर विद्यालय में देखने को मिलना चाहिए ग्राम प्रधान श्रीमती रविता देवी ने विद्यालय को प्रोजेक्ट प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सविता चौधरी संचालन श्रीमती रेमी सिंह ने किया। कार्यक्रम प्रधानाध्यापक आबिद कुरैशी के निर्देशन में हुआ तथा कक्षा आठ के सभी छात्र छात्राओं को विदाई उपरांत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तनवीर अहमद डॉक्टर रिजवान उमेश कुमार डॉक्टर शहला अंजुम अरे मिसिंग श्वेता महेश्वरी सुरभि राणा ग्राम प्रधान रविता देवी सुधीर कुमार कुमारी काशिफ आदि उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply