आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्रियों द्वारा खादय सामग्री एवं गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण किया गया

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा वार्ड 14 में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं सहित तीन माह से सात साल के बच्चों को डाल, रिफांइड, दलिया वितरित किया गया। सरकार की योजनाओं का महिलाओं को मिल रहा है सम्मान। शुक्रवार को मिलकियान कस्बा वार्ड 14 में आंगनबाड़ी कार्यकत्री नुज़हत अरशद व सहायिका नसरीन परवीन द्वारा गर्भवती व धत्री महिलाओं रिफाइंड, चना दाल व दलिया देख रख में वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार औएवम अध्यक्ष प्रेस क्लब स्योहारा रियाज़ उर्फ़ प्रिंस ने कहा कि सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए हम लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। और इसी के अंतर्गत महिलाओं को रिफाइंड, गेंहू चावल व दाल वितरित किया गया है। कार्यकत्री नुज़हत अरशद ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। और इसी के अंतर्गत महिलाओं को रिफाइंड, दलिया व दाल वितरित किया गया है। इस मौक़े पर लाभर्थियों रेशमा, हिना, अज़रा, रुकसार, शबाना, शबीना, रुकय्या, रुबी, राबिया, कहकशां, अर्शी, रोज़ी, चांदनी, फरहीन आदि महिलाओं एवं बच्चों को पोषक आहार वितरित किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply