विपुल कुमार ने यूट्यूब पर किया अपना नया गाना लांच

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद। स्थानीय निवासी विपुल कुमार ने नया गाना ‘यादें सता रही’ रिलीज किया है। जिससे दर्शकों का खास अटेंशन मिला रहा है और दर्शक इसे बार बार देख व सुन रहे हैं। बता दें कि गाने को खास शैली में गाया गया है। इसके ऊपर कलाकारों ने अपनी गजब की परफॉर्मेंस से गाने में चार चांद लगा दिए हैं। गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उनका गाना युवाओं के दिल में उतर गया है। हमारे संवाददाता से बातचीत में विपुल कुमार ने बताया है कि वह संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और संगीत के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाएंगे। उन्होंने बताया कि संगीत एक ऐसी विधा है, जिससे मानव भावना को सृजित किया जा सकता है तथा भावनाओं को अभिव्यक्त किया जा सकता है। यह संगीत है, जो मस्तिष्क को सुकून प्रदान करता है। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जो कभी न कभी संगीत से अभिभूत न हुआ होगा। जहाँ तक भारत का प्रश्न है सदियों से हमारा संगीत से नाता रहा है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य गीत संगीत के क्षेत्र में नगर का नाम पूरे विश्व में रोशन करना है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply