नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
नजीबाबाद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज पर जाने वाले हाजियों की ट्रेनिंग की गई। हाजियों की खिदमत में दो दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला हज ट्रेनर जियाउर रहमान रहे। प्रशिक्षण शिविर में मुफ़्ती इसरार साहब, मुफ़्ती इस्लामुद्दीन, मौलाना इरफ़ान इंजीनियर मुअज्जम ने हज से मुताल्लिक 160 हज आजमीन को ट्रेनिंग दी। ज़िला हज ट्रेनर ने हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा दी गई ट्रेनिंग को तफसील से हाजी हजरत को बताया।