चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
चाँदपुर स्थित द हेज़लमून स्कूल द्वारा फाउंडेशन डे के उपलक्ष में स्कूल के छात्रों ने कुष्ठ आश्रम चाँदपुर व दयानंद गुरुकुल काव्य सेवा संस्थान बालिका विद्यालय मुढ़ाल में पहुँचकर कुछ वस्तुएँ जैसे खिलौने, पुस्तके, कपड़े आदि दान दिए।सभी वस्तुएँ बड़े ही आकर्षक तरीके से सुसज्जित की गई थी व उनके साथ देने वाले सभी बच्चो की भावनाओं को भी एक कार्ड के रूप में अंकित कर सुंदर रंगों से सज्जित किया गया था। बच्चों ने इन सभी वस्तुओं को कार्ड के साथ कुष्ठ रोगियों को दिया व उनका आशीष प्राप्त किया।कुष्ठ आश्रम जाने वाले बच्चों में मुख्यतः ईको व टूरिज्म क्लब के बच्चे थे। इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेशन हेड हर्षित गोयल, वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी प्रिंसिपल श्रीमती गरिमा सिंह व विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रिंसिपल ने बच्चों को इसी तरीके के अन्य कार्यक्रमों के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यों द्वारा भविष्य में हेज़लमून के बच्चे अपने स्कूल के नाम के अनुरूप चंद्रमा की तरह उज्ज्वल होंगे । विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के अन्दर सहायता, दयालुता, प्रेम, सौहार्द की भावना व भारतीय संस्कारो का विकास करना है।जो कि धीरे-धीरे नष्ट होते जा रहे हैं।रोनिया में स्थित हेज़लमून ने एक विशिष्ट फोकस की पहचान की है। एक स्पष्ट रणनीति विकसित की है, और सामाजिक परिणामों के साथ-साथ मापनीयता के संदर्भ में वितरण मॉडल को साबित किया है। समुदाय को बदलने के लिए इस प्रकार का कार्य कर दिखाया गया है।हेज़लमून का उद्देश्य निर्धन बालक व बालिकाओं को शिक्षित करने की ओर है। हमारा दृष्टिकोण महिलाओं, परिवारों, पूरे समुदाय के जीवन को बदलना है। उन्हें शैक्षिक बनाना है,जैसा कि हमारी संस्कृति का मूल मंत्र भी है- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। तो हमारा प्रयास होगा कि हमारे बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में सफल होने के साथ साथ संस्कारवान भी हों।