शिव सैनिकों ने‌ ग्राम बागडपुर में कावड़ियों की सेवार्थ भंडारा कराने के संबंध में उप जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

शनिवार को शिव सैनिकों ने उप जिलाधिकारी रितु रानी चांदपुर को ग्राम बागड़पुर में कावरतियों की सेवार्थ भंडारा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र सोपा। जिसमें शिवसेना के जिला प्रभारी चौधरी वीर सिंह, राज्य उप प्रमुख नरेश कुमार शर्मा ने शिव सैनिकों के साथ तहसील प्रांगण पहुंचकर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चांदपुर धनोरा मार्ग पर ग्राम बागड़पुर में कावरतियों की सेवा हेतु पिछले कई वर्षों से शिविर लगाया जाता रहा है। जो की शिवरात्रि पर पूर्व दिशा में लगता चला आ रहा है। उस स्थान पर वर्षा के कारण जल भराव होने पर शिविर नहीं लगाया जा सकता है जिस लिए शिव सैनिकों ने पश्चिम दिशा में शिविर लगाने के लिए थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सोपा था जिसमें थाना अध्यक्ष ने पश्चिम दिशा में शिविर लगाने से मना कर दिया जिससे शिव सैनिकों को शिविर लगाने हेतु दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है। प्रार्थना पत्र में ग्राम बागडपुर में पश्चिम दिशा में शिविर लगाने की अनुमति प्रदान करने, चांदपुर धनोरा मार्ग पर बिजली की कई जगह विद्युत लाइन सड़क पार कर रही लाइन को ठीक कराए जाने हेतु,सड़क के साइड में खड़े पेड़ों की डालिया कटवाने के संबंध में आदि जैसी समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा। जिसमें एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी चौधरी वीर सिंह, राज्य उप प्रमुख नरेश कुमार शर्मा, ऋतुल शर्मा, शोभित गुर्जर, पुलकित शर्मा, कपिल, रवि शर्मा, मनोज शर्मा, सुदेश शर्मा, प्रमोद, चमन पाल, रामवीर सिंह, राहुल पाल, अशोक कुमार, पिंटू, अशोक कुमार, दीपक, महिपाल, शुभम एवं विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply