बिजली के जर्जर तारो से हुई गाय की मौत और विभाग के कर्मचारी बेशुध

0

मथुरा से बिजेंद्र सिंह की रिपोर्ट

नौहझील के गांव हसनपुर में ट्रांसफार्मर से लगते हुए तारो से मौत हो गई तारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। लाइनमेन भी इन बातों पे ध्यान नहीं दे रहे थे जबकी ट्रांसफॉर्मर के पास सार्वजनिक शौचालय है या गांव के आदमी बच्चे शौच के लिए यहाँ आते रहते हैं और यहाँ रविबार के दिन बाज़ार भी लगता है जिससे आस पास के गांव के आदमी भी बाजार में आते हैं। जिससे काफी भीड होती है शासन-प्रशासन का इस तरफ़ कोई ध्यान नहीं है। आगे भी इससे घटना होने की संभावना है तथा गाय के शव को अभी तक दफनाया नहीं गया है।
जिससे दुर्गंध फेल रही है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply