टीवी चैनलों पर पुरानी वीडियो दिखाकर सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर को बदनाम करने का किया जा रहा है प्रयास

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर का कहना है कि जो टीवी चैनलों पर उक्त वीडियो चलाई और दिखाई जा रही है वह बहुत पुरानी है। इस वीडियो का वर्तमान में कोई लेना देना नहीं है। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर का कहना है कि उनके अधिनस्थ सभी आबकारी इंस्पेक्टर सभी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके द्वारा जांच कराने पर कहीं कोई किसी कानून और नियम की अवहेलना नहीं होती मिली है। कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के प्रयास में लगे हैं। शराब की दुकानें समय से खुल और बंद हो रही है तथा कानून और नियमों के तहत उनका संचालन हो रहा है। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर का कहना है कि वह अपने समय में जनपद सहारनपुर में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते रहेंगे तथा किसी भी दुकान स्वामी द्वारा नियम और कानून के प्रति अवहेलना नहीं करने दी जाएगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply