हैजलमून स्कूल में फायर फ्री कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में फायर फ्री कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता इंटर हाउस की गई कक्षा 1 और 2 के छात्र व छात्राओं ने इसमें बहुत उत्साह से भाग लिया।बच्चो ने ऐसे बहुत से भोजनीय पदार्थ तैयार किए जिसमे आग की कोई आवश्यकता नहीं होती। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सफायर हाउस रहा,दूसरे स्थान पर सिट्रीन और तीसरे स्थान पर कार्नेलियन और एमरल्ड हाउस रहे। कक्षा 3 ,4 और 5 के छात्र व छात्राओं ने पेपर क्विलिंग बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपनी अदृश्य प्रतिभा को दर्शाया। सभी बच्चों ने तिरंगे के रंगों के पेपर से बोर्ड सजाए। बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमरल्ड हाउस रहा,दूसरे स्थान पर सफायर और तीसरे स्थान पर कार्नेलियन हाउस रहा। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल और प्रधानाचार्या श्रीमती गरीमा सिंह , उप प्रधानाचार्य अभिनव चौधरी , कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रेरणा चौधरी ,श्रीमती प्रीति शर्मा भी उपस्थित रहें। सभी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply