भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी के अभिकर्ताओं के लिए ऑफिशियल एजुकेशनल मीटिंग का हुआ आयोजन

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सीनियर बिजनेस एसोसिएट (डेवलपमेंट ऑफिसर) भोले सिंह द्वारा एलआईसी के अभिकर्ताओं के लिए ऑफिशियल एजुकेशनल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक अशोक आर्य एवं विशिष्ट अतिथि सह शाखा प्रबंधक जय सिंह मौजूद रहे। अतिथियों का डेवलपमेंट ऑफिसर भोले सिंह ने फूल माला पहनाकर, बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मीटिंग में एलआईसी अभिकर्ताओं को एलआईसी की अनेकों नई पॉलिसियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं अभिकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने का भी कार्य किया गया। एलआईसी के शाखा प्रबंधक ने सभी अभिकर्ताओं से ईमानदारी के साथ अपना कार्य करने का आह्वान किया। सभी अभिकर्ताओं ने डेवलपमेंट ऑफिसर भोले सिंह को ऑफिशियल एजुकेशनल मीटिंग आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि ऐसी एजुकेशनल मीटिंग से हम में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में अभिकर्ता आदित्य अग्रवाल, नरदेव सिंह, ओमपाल, कन्हैया, विजयपाल, डॉ रामावतार, अजीत सिंह, निर्देश कुमार, सुनील कुमार, मुकुल, अर्चना, कुसुम लता आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply