बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी द्वारा अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए । उप प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह ने छात्र- छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का विभाजन देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं थी । यह अंग्रेजों की साजिश थी कि देश को दो टुकड़ों में बांट दिया जाए, इसके लिए कुछ भारतीय नेता भी जिम्मेदार थे । 14 अगस्त 1947 की तारीख भारत भला कैसे भूल सकता है एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिलने वाली थी तो वहीं दूसरी ओर देश के दो टुकड़े हो रहे थे। लाखों लोग इधर से उधर हो गए थे। घर-बार छूटा , परिवार छूटा, लाखों की जानें गई, यह दर्द था, विभाजन का भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं थी। 1947 में विभाजन प्रक्रिया के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार अब हर 14 अगस्त को यह दिवस मना रही है। कार्यक्रम के उपरान्त छात्र – छात्रों ने PTI मोहित के साथ मिलकर विशेष स्वछता अभियान का आयोजन किया, जिस में छात्र – छात्रों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उजाला, गौरव चौहान, पूनम चौधरी, सदफ , जीनत , छाया, चन्द्र प्रकाश, ओमपाल सिंह, मोहसिन, मूहशिन असर पाल सिंह आदि ने योगदान दिया ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply