स्योहारा क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में गुलदार ने मचाया आतंक

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा ज़िले भर में बढ़ रहे गुलदार के खोफ के बीच बीती रात क्षेत्र के ग्राम महमुदपुर में उस समय खलबली मच गई जब ग्राम निवासी तस्लीम पुत्र अकबर के घर मे घुसे गुलदार ने उसकी बकरियों को जकड़ लिया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगो को देख कर गुलदार भाग तो गया लेकिन गुलदार ने कुछ बकरियों को मार डाला।
घटना के बाद गांव में खलबली मच गई ग्राम प्रधान इफ्तेखार ने तुरन्त घटना की सूचना वन विभाग को देकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply