बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा में मटकी सजा प्रतियोगिता आयोजित हुई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्ट में मटकी सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। मटकी सज्जा प्रतियोगिता सदफ व सोफिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। कक्षा 4 में बहन जीया, मिनाक्षी, खुशी । कक्षा 5 में नाभा, आयशा , मनू , तूवानाज़, जारा । कक्षा 6 से 8 में बहन निधि, प्रतिज्ञा, नीशाद, आयुषी, संजना कक्षा 9 व 10 में बहन उषवा, आफरीन, फौजिया, कक्षा 11 व 12 में बहन असम, अंशु , संगीता ने स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया । विद्यालय के प्रबन्धक सुनिल दत्त शर्मा ने छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में मथुरा नगरी में कृष्ण भगवान ने पृथ्वी पर अपना अवतार लिया । उस समय मथुरा के राजा अत्याचारी कंस के अत्याचार से प्रजा काफी दुखी थी! इसलिये दीन दुःखियों के रक्षक भगवान श्री कृष्ण स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे तथा उन्होंने कंस का वध किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी, उपप्रधानाचार्य मनमोहन सिंह, प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य दीपा शर्मा,पूनम चौधरी, जीनत, छाया, रुही, माही, शिवानी , गौरव चौहान, चन्द्र प्रकाश, ओमपाल सिंह, मौ. मोहसिन, मोहित, पुष्पेन्द्र, मौ मुशीर, पुष्पेन्द्र, मौ मुशीर आदि का योगदान रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply