सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
सहारनपुर। आबकारी विभाग ने शराबबंदी को लेकर जनता रोड के कई गांव में दबिश के साथ ही देवबंद – नुकुड़ – बेहट में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। इस दौरान क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान ने काफी मात्रा में कच्ची शराब बरामद एक शराब कारोबारी के विरुद्ध तीतर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है -क्षेत्र 3 आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी ने सैनपुर शहजादपुर – जड़ौदा में दबिश व दुकानों का निरीक्षण किया और 70 किलो लाहन नष्ट किया गया। आबकारी निरीक्षक विकास यादव ने बेहट के जाटव वाला में ढाबों की चेकिंग की। आबकारी विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रही चेकिंग अभियान से अवैध शराब बेचने वाले भूमिगत हो गए है। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने कहा है कि कच्ची शराब एवं दूसरे जनपद से तस्करी कर आने वाली शराब के विरोध में अभियान हमेशा चलता रहेगा जनपद में कोई भी ऐसी दुर्घटना ना हो इसलिए विभाग पूरी तरह से सजग है और समय-समय पर दुकानों एवं बॉर्डर पर भी चेकिंग का काम जारी रहेगा।