चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में आज बड़ी धूमधाम से अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल ने तथा विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने सपरिवार गणपति जी की पूजा, अर्चना, वंदना की एवं हवन करवाया, जिसमें समस्त विद्यालय परिवार सम्मिलित था। तदोपरांत उनसे अनुनय-विनय की कि वह प्रतिवर्ष इसी प्रकार आते रहें और समस्त विद्यालय परिवार तथा सभी भक्तों पर अपनी अनुकम्पा बनाए रखें। इसके बाद गणपति जी की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा प्रारंभ हुई। सभी भक्त जनों ने सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी ,वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी एवं प्रिंसिपल गरिमा सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिमा के साथ बैराज की ओर प्रस्थान किया। वहाँ पूरे अनुष्ठान से गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया। सभी भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी भक्त जनों के भोज की व्यवस्था भी की गई थी।