तार कोल के खुले में ड्रम पड़े होने से जन मानुष के जीवन को उत्पन्न हुआ खतरा

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

कोतवाली मार्ग स्थित सिद्धबली बाहर कॉलोनी में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के कार्यालय के पास बड़ी संख्या में तारकोल के ड्रम रखे हुए हैं इस संबंध में कॉलोनी के लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर चिंतित है कॉलोनी वासियों का कहना है कि तारकोल एक ज्वलनशील पदार्थ होता है और इससे निकलने वाला धुआं भी मानव के जीवन के लिए घातक है उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों तथा घूमने वाले जानवरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। क्योंकि समय-समय पर जब इसको गर्म किया जाता है तो सुरक्षा का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता है उधर इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 नजीबाबाद को शिकायत की गई तो सहायक अभियंता एमसी पांडे ने बताया कि उक्त तारकोल के ड्रम पीडब्ल्यूडी विभाग के नहीं है वही जब राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के परियोजना निदेशक राजकुमार नागरवाल से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का इससे कोई लेना-देना नहीं है अब सवाल यह उठता है कि यह ज्वलनशील पदार्थ किसका है और एक कॉलोनी के अंदर यह कैसे आया उधर इस संबंध में आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने उप जिलाधिकारी संजय कुमार को अवगत कराया जिस पर उन्होने उप जिला अधिकारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को उचित कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए। उधर सूत्र बताते हैं कि उक्त तारकोल के ड्रम पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार के हैं जिसने कॉलोनी में गोदाम बना रखा है शासनादेश के अनुसार वैसे तो गोदाम आबादी क्षेत्र से बाहर होना चाहिए परंतु अगर है तो उसे बाउंड्री वाल के अंदर ड्रम को रखना चाहिए क्योंकि यह एक ज्वलनशील पदार्थ होता है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply