हैजलमून स्कूल के छात्रों ने अग्रवाल सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोहक प्रस्तुति दी

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

 द हेज़लमून स्कूल के विद्यार्थियों ने अग्रवाल सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी मोहक प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने संक्षिप्त रामायण के संदेश को अभिनय के माध्यम से प्रकट किया। जिसके द्वारा बच्चों ने असत्य पर सत्य की विजय को दर्शाया।  उन्होंने साबित किया कि असत्य का अंधकार ज्यादा दिन तक नहीं टिकता। उन्होंने वूमेन एंपावरमेंट की झलकी भी प्रस्तुत की तथा इसके साथ ही बच्चों ने झंडा गान भी प्रस्तुत किया। बच्चों का अभिनय मंत्र मुग्ध कर देने वाला था। उन्होंने अपने नृत्य कौशल से सबके मन को मोह लिया। विद्यालय प्राचार्या ने सभी बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने बच्चों की प्रशंसा में कहा कि इन बच्चों का अभिनय एवं नृत्य कौशल वास्तव में काबिले तारीफ है यह सभी बच्चें भविष्य में उत्कृष्ट कलाकार साबित होंगे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply