शराब की दुकान पर मार पिटाई के बाद ओवर रेटिंग बताकर मामले को दिया गया सोशल मीडिया पर तूल

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर में
बीती रात जनपद के क्षेत्र खलासी लाइन में बियर की दुकान के पास दो शराबियों का आपस में झगड़ा हो गया जिस पर वहां पर भीड़ जमा हो गई मौके को देखकर कहीं स्थिति खराब ना हो जाए सेल्समेन ने चौकी इंचार्ज को फोन किया। जहां पुलिस द्वारा दोनों शराबियों को पकड़ कर थाने ले गई।
लेकिन सोशल मीडिया पर बियर की दुकान पर ओवर रेटिंग की खबर चलाई गई।
जिस पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा सेक्टर 1 के निरीक्षक शैलेंद्र कुमार द्वारा जांच कर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को उक्त प्रकरण की सही जानकारी देते हुए पूरे घटनाक्रम को बताया है उनका कहना है जनपद पर किसी तरह भी शराब की कोई और रेटिंग नहीं हो रही है। जनपद पर कहीं भी ओवर रेटिंग ना हो इसके लिए आबकारी विभाग समय-समय पर एवं प्रशासन भी खरीदारी कराकर दुकानों की चेकिंग में लगे रहते हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही खबर को निराधार बताया एवं यह दो शराबियों के बीच का झगड़ा बताया
ना की बीयर की दुकान की और रेटिंग का।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply