ब्लॉक जलीलपुर के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय दतियाना के विशाल खेल परिसर में कराया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

ब्लॉक जलीलपुर के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय दतियाना के विशाल खेल परिसर में कराया गया। इन प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी और ब्लॉक प्रमुख जलीलपुर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति हुए विनीत लांबा और गजेन्द्र सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर ने संयुक्त रूप से खेलों का विधिवत शुभारम्भ कराया। इससे पूर्व सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और वंदन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में ब्लॉक के चैंपियन बने छात्र- छात्राओं को जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु चयन किया गया। जिसमें 50 मीटर दौड़ प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग में शारिक कंपोजिट विद्यालय तिगरी व बालिका वर्ग में भूमिका प्रा0वि0 हरिनगर, 100 मीटर बालक वर्ग में समीर प्रा0वि0 खानपुर प्रथम व बालिका वर्ग में भूमिका प्रा0वि0 हरिनगर 200मीटर बालक वर्ग में अमित प्रा0वि0 बकेना 200मीटर बालिका वर्ग में मीनाक्षी कंपोजिट विद्यालय दरबड़ व लंबी कूद बालक वर्ग में अमित कंपोजिट विद्यालय बकेना व बालिका वर्ग में भूमिका प्रा0वि0 हरिनगर व कबड्डी बालक वर्ग में प्रा0वि0रावटी व बालिका वर्ग में प्रा0वि0 हरिनगर व खो खो बालक वर्ग में कंपोजिट खानपुर खादर व बालिका वर्ग में प्रा0वि0 हरिनगर दूसरी ओर उच्च प्राथमिक वर्ग 100 मीटर बालक वर्ग में शाहनवाज कंपोजिट विद्यालय दरबड व बालिका वर्ग में मेहनाज व 200 मीटर दौड़ में शाहनवाज कंपोजिट विद्यालय दरबड व बालिका वर्ग में अंशिका उच्च प्राथमिक विद्यालय धीवरपुरा व 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में लवांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय दत्त्याना व बालिका वर्ग में रिया कंपोजिट विद्यालय थुरेला व लंबी कूद बालक वर्ग में शाहनवाज कंपोजिट विद्यालय दरबड व बालिका वर्ग में आशी उच्च प्राथमिक विद्यालय दत्त्यांना व ऊंची कूद बालक वर्ग नागेंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय दत्त्याना व बालिका वर्ग में अर्पिता उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिनगर व खो खो बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय धीवरपुरा व बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय तिगरी व चक्का फेक डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में विशाल उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिनगर व बालिका वर्ग में अनु कंपोजिट विद्यालय घंसूरपुर व गोला फेंक बालक वर्ग में जुबैर उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर व बालिका वर्ग में राधिका कंपोजिट विद्यालय घंसूरपुर, योग में कंपोजिट विद्यालय भोगपुर विजेता रहे। ओवर ऑल **प्राथमिक वर्ग में चैंपियन भूमिका* प्राथमिक विद्यालय हरिनगर व *उच्च प्राथमिक वर्ग में शाहनवाज कंपोजिट विद्यालय दरबड* रहे। जिनमें ब्लॉक PTI नवीन कुमार के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकगण और संकुल के नोडल प्रभारी संकुल शिक्षक और शिक्षामित्र सहित इस क्रीड़ा आयोजन में लगाए गए सभी स्टॉफ आदि ने प्रचूरता से सहयोग करके इस आयोजन को सफल स्वरूप प्रदान करने में अपना योगदान दिया।
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं सभी विजेता छात्र-छात्राओं को विजय स्तम्भ पर आमंत्रित करके प्रथम स्थान के लिए स्वर्ण पदक द्वितीय स्थान हेतु रजत पदक और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कांस्य पदक (सांकेतिक) प्रदान करते हुए विजेताओं को प्रणाम पत्र भी प्रदान किए गए।ओवरऑल चैंपियन को पुरस्कार स्वरूप विजेता कप भी प्रदान किए गए।
प्रतियोगिताओं के आयोजन में विशेष रूप से सक्रिय सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों में नवीन पाल, गौरव चौहान, गिरीश चौहान,शमीम अहमद,कमल कांत,पुष्पेंद्र कुमार, रोहताश सिंह चौहान,देवेंद्र यादव,सचिन अग्रवाल,वीरेंद्र कुमार,धीरेंद्र कुमार,नीरज कुमार,गौरव कुमार,राजदीप, संजय कुमार,जालम सिंह, अजय पाल सिंह,दुष्यंत कुमार, रिमीश कुमार,हिमांशु लांबा, सोमपाल, सूर्यप्रताप, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. माहे मुनीर, श्वेता रानी, पिंकी पश्चिमी,सत्यपाल सिंह,महेश कुमार,रविंद्र निवाटी,शमीम अख्तर,रिजवान अहमद, शफीक अहमद,हारून मोहम्मद सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं ने समन्वित टीम भावना से कुलवीर सिंह, अजितेश कुमार,रोहित कुमार,निधि शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह, गिजाला अंजुम,ममता रानी,
आदि ने सहयोग प्रदान किया।
ग्राम प्रधान दतियाना सहित निकटवर्ती कई ग्राम प्रधान गण सहित ग्राम वासियों ने भी बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में समवेत स्वर में *राष्ट्रगान जन गण मन* के उपरांत क्रीड़ाध्वज को अवतरित करते हुए समापन की विधिवत घोषणा खण्ड शिक्षा अधिकारी, जलीलपुर, बिजनौर द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए आयोजन समाप्ति की घोषणा कर समापन किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply