नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद में महर्षी वाल्मीकि जी की शोभायात्रा मोहल्ला रामपुरा की गुरु गद्दी से निकाली गई फिर शोभा यात्रा का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने फीता काट कर किया। इसके बाद सारा शहर वाल्मीकि महाराज की जय बोलने लगा वाल्मीकि समाज की स्त्री और पुरुष सभी शोभा यात्रा में शामिल हो गए। इस अवसर पर नजीबाबाद के तहसीलदार कमलेश कुमार भी वाल्मीकि समाज की गुरु गद्दी पर पहुंचे और उन्होंने महर्षी वाल्मीकि को नमन करते हुए दीप प्रज्जवलित किया। इस कार्यक्रम की पूजा अर्चना पंडित विजयपाल ने कराई। इस कार्यक्रम का संचालन राजू घाट ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि बाल्मीकि रामायण प्रत्येक व्यक्ति को पढ़नी चाहिए और अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। यह शोभा यात्रा रमपुरा के वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई फिर रमपुरा के वाल्मीकि मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इसमें वाल्मीकि समाज के नवयुवकों ने पूर्ण सहयोग किया और इस शोभायात्रा को सफल बनाया। इसमें अखाड़ा हवन तथा लव कुश की झांकी को लोगों ने बहुत पसंद की। शोभायात्रा का संचालन सुशील कुमार एडवोकेट ने किया इस शोभा यात्रा में बैंडों ने अपनी धार्मिक धुन से समां बांध दिया लोग अखाड़े में बाल्मिक समाज के लोग नाना करतब दिखाकर शोभा यात्रा को और भी अच्छा बना दिया इस शोभा यात्रा का संचालन राजू घाट ने किया इस कार्यक्रम में वीरेंद्र सिसोदिया विनोद कासले उद्देश सिसोदिया कपिल सिसोदिया अरविंद सलवान रवि कैशले रॉकी संजय मेहरा सोनू सलवान श्रीकांत सिसोदिया तुलाराम राकेश गोदियाल आदि वाल्मीकि समाज के सभी लोग इसमें शामिल रहे।