स्योहारा में वार्ड नं 17 में सर सैय्यद मेमोरियल स्कूल में लगाया गया विशेष मेगा चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा/अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ,सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनोर डॉ0 बी0के0स्नेही ने जनहित में सूचनाओ के मद्देनजर, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जनपद बिजनौर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य सेतु आउटरीच हेल्थ कैंप के अंतर्गत आज 18 नवंबर दिन शनिवार को डॉ0 मीनाक्षी सिसोदिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा ओर उनकी समस्त टीम ओर डॉ0 संजय विश्कर्मा,डॉ0 राकेश कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में एक मेगा चिकित्सा स्वास्थय शिविर का आयोजन वार्ड न 17 स्योहारा में सर सैय्यद मेमोरियल स्कूल में किया गया। जिसमें इस जगह पर करीब 212 मरीजों को चिकित्सक की देखरेख में जांच के उपरांत दबाई मुहैया करवाई गई।40 लोगों की निशुल्क खून ,हीमोग्लोबिन डेंगू ,मलेरिया की किट से जांच कर ,आवश्यक दवाइयां सभी को निशुल्क उपलब्ध कराई गई। सबकी जांच नेगेटिव रही।39 लोगो की आंखों की जांच ओर 7 लोगो की मोतियाबिंद की जांच की गई। 22 लोगो की आभा आई डी भी बनाई गई। इस दौरान स्योहारा यूनिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया एकता फाउंडेशन श्री आसिफ रहीस जी ओर रिटायर्ड जज जी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इससे वार्ड के समस्त लोगों को बहुत फायदा हुआ है।लोगो मे स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ी है।लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक /अवेयर हुए है ।इस दौरान शहर के गणमान्य लोग और बीमार ओर बुखार से पीड़ित लोग मौजूद रहे। एन्टी लार्वा का छिड़काव भी नगरपालिका द्वारा करवाया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी0के0स्नेही ने बताया कि अब मौसम में बदलाव आ रहा है सभी लोग अपने 2 स्वास्थ्य का ख्याल रखे।सुबह शाम को मौसम ठंडा होने लगा है स्वांस ओर अस्थमा आदि के मरीज अपना विशेष ध्यान रखे।बच्चों को सर्दी जुकाम आदि से बचाव कर उनका नियमित टीकाकरण करवाये। तभी निमोनिया आदि से बचाव हो सकेगा।बुखार आने पर घबड़ाये नही बुखार आने पर ठंडी पट्टी रखे और पेरासिटामोल की गोली ले और अपने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर के बुखार की जांच करवाये। पौष्टिक आहार ले । इस दौरान डॉ0स्नेही ने सभी लोगों को संचारी रोगों जैसे मलेरिया,डेंगू ,चिकिन गुनिया, जापानीज इंसेफेलाइटिस, फाइलेरिया, ओर अन्य मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए इन बातों पर अमल अवश्य करे ,जैसे कि पूरी आस्तीन के कपड़े पहने ।सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें ।मच्छरों से बचाव हेतु घर के दरवाजा खिड़कियों पर जाली लगवाएं। व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखें। सूअर ओर जानवर बाडो की नियमित सफाई करें। तथा उन्हें घर से दूर रखें। पानी की टंकी को ढक कर रखें। फूलदान ,गमले एवं कूलर का पानी सप्ताहांत अंतराल पर बदलते रहे ।नालियों की साफ सफाई रखें और अपशिष्ट पदार्थ का उचित निस्तारण करें। बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक है कि आप यह कार्य बिल्कुल भी ना करें, जैसे कि खुले में शौच करना ,घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा होने देना, सुबह-शाम के समय घर के खिड़की दरवाजों को खुला छोड़ना, पुराने एवं खराब सामान को छत पर रखना, पुराने टायर प्लास्टिक के कप ,फ्रिज की ट्रे, बोतलों का बैग, फुलदान आदि में पानी इकट्ठा होने देना, बुखार आने पर लापरवाही करना और बिना चिकित्सीय परामर्श के दवा का सेवन करना।साथ ही अनावश्यक दवाइयां ब्रुफीन, डिक्लोफेनेक, निमुसुलिडे ,बेटनोसोल स्ट्रोइड आदि बिल्कुल न ले। न ही इनका उपयोग करें ,अन्यथा आपकी प्लेटलेट्स कम हो सकती हैं ।। डेंगू बीमारी ,गंदगी और मच्छर के काटने से फैलती है। इसके साथ ही शुद्ध खाना और पानी का उपयोग आवश्यक है ताकि मौसम जनित और वेक्टर जनित और जल जनित रोगों से बचा जा सके। प्लेटलेट्स 10,000 से कम होने पर ही चढ़वाएं जाते है। 28 हजार से कम होने पर ही अस्पताल में जाकर भर्ती हो। 60 हजार तक प्लेटलेट्स होने पर 95 प्रतिशत लोग घर पर दबा लेकर ओर आराम करके ओर इलेक्ट्रोल पाउडर लेकर सही हो सकते है।झोलाछाप डॉक्टर से बचे।हमारे ब्लॉक बुढ़नपुर के 21 गांवों में हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहे है ।आप वंहा जाकर भी इलाज ओर जांच करवा कर दवा ले सकते है। यंहा पर सरकार से प्रशिक्षण प्राप्त सीएचओ तैनात है और अपनी सेवाएं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देते है। इसके अलावा 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर ओर बुढ़नपुर में भी संचालित है। स्योहारा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हो रहा है। आप यंहा जाकर इलाज करवा सकते है। इन कैंप में डॉक्टर संजय कुमार विश्कर्मा ,डॉ0 राकेश कुमार ,डॉ0श्वेता ,सुमित,वीरसिंह, राजेश कुमार, चित्रा, उमेश,उमेश कुमार,देवेंद्र नरविंदर,विनीत ,नरेंद्र यादव, दीपक कुमार फार्मासिस्ट,बीएचडब्ल्यू,आशा आदि मौजूद रही। इन्होंने अपनी सेवाएं कैंप में मुहैया करवाई।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply