बिजनौर जनपद अंतर्गत नूरपुर में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब की मीटिंग में देव चौहान को जिला सचिव नियुक्त किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजि. की बैठक गेस्ट हाउस नूरपुर में आयोजित की गई। जिसमें संगठन को आगे बढ़ाने व मजबूत करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सह सचिव विनोद शर्मा एवं संचालन जिला प्रभारी नितिन शर्मा ने किया।अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा देव चौहान को जिला सचिव मनोनीत किया गया। जिला सचिव देव चौहान का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिला प्रभारी नितिन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार दबे कुचले वर्ग की आवाज बनकर जनहित में कलम चलाएं। पीत पत्रकारिता से बचे और संगठन हित में एकजुट रहे।
अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब बिजनौर जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। तथा संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया और संगठन के विस्तार पर चर्चा की। मीटिंग के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा का 52 वा जन्म दिन मनाया गया और पत्रकार बंधुओ ने अनिल शर्मा को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बैठक में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सह सचिव विनोद शर्मा, जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला सचिव शुभम वालिया, नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह चौहान, नूरपुर ब्लॉक महामंत्री बृजनंदन दास, ब्लॉक कोषाध्यक्ष नवेंदु शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद हैदर राजा, चांदपुर नगर अध्यक्ष शक्ति शर्मा चांदपुर नगर महामंत्री मोहम्मद अरशद आदि पत्रकार मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply