शिव भक्तों की सेवा करना पुनीत कार्य -मा. रमेश सिंह

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मा रमेश सिंह ने कहा गंगाजल ला रहे शिव भक्त कांवरियों की सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है यह सेवा करने का सौभाग्य बहुत ही कम लोगों को मिलता है उन्होंने कहा कि बाजपुर के पूर्व चेयरमैन समाजसेवी सत्यभूषण सिंह गुप्ता के परिवार के द्वारा विगत 41 वर्षों से हरिद्वार रोड पर भागू वाला वार्डर पर शिव भक्तों सेवा में सेवा शिविर लगाया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त भोजन जलपान दवाइयां आदि निशुल्क प्राप्त करते हैं इनके द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ बहुत ही श्रद्धा भाव से कांवड़ सेवा शिविर लगाया जाता है। जिसकी शिव भक्त कांवरिया सराहना करते हैं शिविर के संस्थापक समाजसेवी सत्यभूषण सिंह ने सभी स्थानीय राजनीतिक, सामाजिक व्यक्तियों, के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया कि उनका पूरा सहयोग इस सेवा शिविर को प्राप्त होता है इसी सहयोग से वह सपरिवार शिव भक्तों की सेवा करते हैं सेवा शिविर में आज वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा रितेश सैन,जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा अरविंद विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, कमल सैनी, सचिन देशवाल, अनुज चौधरी, पूर्व प्रधान हितेश राजपूत, अनुज काकरान,डा मयंक चौहान, यूवी चौधरी, कृष्ण पाल सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने शिव भक्तों की तन मन के साथ सेवा की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply