निर्माणाधीन संस्था योर होप्स के द्वारा कांवड़ियों के लिए किया गया भंडारे का आयोजन

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद। कोतवाली रोड स्थित डिग्री कॉलेज नहर के पास शिविर लगाकर शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें निर्माणाधीन संस्था योर होप्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा शिव भक्तों को प्रसाद वितरण कर धर्म लाभ कमाया।
आपको बता दें महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव भक्त अपनी कावड़ में जल भरकर मुख्य मार्ग नजीबाबाद होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते हैं जिसको लेकर नजीबाबाद में कई समाजसेवियों व संस्थाओं द्वारा जगह-जगह शिव भक्तों के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें शिव भक्तों के लिए अपनी ओर से उचित व्यवस्था की जाती है जिससे कि कांवडियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम एवं अनाथालय, योग एवं स्पोर्ट्स अकैडमी के द्वारा शिव भक्तों के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन योर होप्स संस्था की उपाध्यक्ष वंदना ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर किया।
कार्यक्रम में प्रथम दिन भक्तों के लिए कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया और संध्याकालीन में शिव भक्तों को पूरी-सब्जी का वितरण किया गया, जिसमें शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। और साथ ही कुछ देर विश्राम कर शिव भक्त भोले के जयकारे लगाते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। योर होप्स संस्था के अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने बताया कि आने वाले 2 दिन में योर होप्स संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर भंडारा किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह कावड़ सेवा शिविर 3 दिन तक लगातार लगाया जाएगा, और जरूरत पड़ी तो कावड़ सेवा शिविर को महाशिवरात्रि तक बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि प्यासे को पानी और भूखे को रोटी देना मनुष्य के लिए सबसे बड़ा सेवा भाव होता है। उन्होंने आगे बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के शुभ अवसरों पर धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जाया करेगा।
इस मौके पर योर होप्स संस्था के परिवार की ओर से संस्था के अध्यक्ष रविकांत शर्मा, उपाध्यक्ष वंदना, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा और संस्था सदस्य में डॉक्टर दिग्विजय सिंह, उदयवीर सिंह, पवन कुमार, नरेश कुमार, डॉक्टर कुमार सिंह, सुरेंद्र शर्मा, चंद्रमोहन धन्जीवाल, बबीता देवी, मंजीता आदि ने कावड़ सेवा शिविर में सहयोग देकर धर्म लाभ कमाया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply