चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के कार्यकर्ताओं ने कावरतियों को दवाई वितरित कर पुण्य लाभ कमाया।
रविवार को दोपहर के समय नहटोर रोड रेलवे फाटक से आगे कैम्प लगाकर हरिद्वार से कावर लेकर आ रहे कांवड तियों को अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब बिजनौर क़े जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओ क़े साथ दवाइयां वितरित की। अनिल शर्मा पिछले 20वर्षो से ऐसी ही सेवा करते चले आ रहे है आज उन्होंने दर्द की दवाई, ट्युव दर्द क़े तेल, पेट दर्द नजले बुखार की, बैंडऐड पट्टी, चोट की ट्युब, खारिस की ट्युव गैस क़े कैप्सूल सहित सभी तरह की दवाई वितरित की। इस कार्यकर्म मैं संगठन क़े राष्ट्रीय सह सचिव विनोद शर्मा, नगर अध्यक्ष शक्ति शर्मा, प्रभाश चंद्र मिश्रा, जिला महासचिव आफ़ताब आलम, फैसल शेख आदि मौजूद रहे। दवाई वितरण सहयोग में हरिओम अग्रवाल मैडीकल स्वामी का विशेष सहयोग रहा।