ठेकेदार अमित विश्नोई नजीबाबाद के साथ शिव कुमार मीणा प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक नजीबाबाद द्वारा मारपीट करने तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का लगा आरोप

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

अमित विश्नोई नजीबाबाद के साथ
शिव कुमार मीणा प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक नजीबाबाद द्वारा मारपीट तथा उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। अमित विश्नोई निवासी नजीबाबाद के साथ मारपीट की गयी और जान से मारने की धमकी देते हुए अमित विश्नोई के कपड़े फाड़ दिये गये घटना भागूवाला थाना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश वन निगम डिपो राजगढ़ की बताई जा रही है। जहां अमित बिश्नोई शिवकुमार मीना प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक की गाड़ी के आगे निवस्त्र होकर विरोध प्रकट कर रहे हैं। ठेकेदार अमित कुमार विश्नोई ने शिवकुमार मीणा प्रभागीय लौंगिकअधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध विभाग से कानूनी कार्यवाही करने की गुहार भी लगाई है। अमित कुमार का कहना है कि उन्होंने लखनऊ तक उच्च अधिकारियों पर शिवकुमार मीना प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक के कारनामों की शिकायत कर रखी है। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित अमित कुमार विश्नोई ने शिवकुमार मीना पर रिश्वत मांगने के अनेक गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply