चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
ग्राम चौंधेडी मंसूरपुर के जंगल में एक महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला।
आज गुरुवार को दोपहर के समय सुमन 30 वर्षीय पत्नी जयपाल प्रजापति जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी तभी जंगल में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक सुमन के दो बच्चे थे। जिन्हें वह रोता बिलखता छोड़ गई है। मृतक के जंगल से घर वापसी ना आने पर परिजनों को चिंता हुई तब परिजनों ने जंगल में जाकर उसे ढूंढा तो महिला मृतक अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों का घटना स्थल पर तांता लगा हुआ है। तथा मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है।