चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
द हेज़लमून स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि जसजीत कौर जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर अरविंद मित्तल, अनिल मित्तल,नीरु, मित्तल, अनमोल मित्तल,अंबर मित्तल, सुहानी मित्तल, अवलोकिता मित्तल,अथर्व मित्तल,शिखी मित्तल के अलावा चाँदपुर क्षेत्र के गणमान्य अनिल गुप्ता ,संदीप गुप्ता, कुलदीप गुप्ता डॉ.मनु बस्सी, विभोर मित्तल, मोहित अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, विशाल मित्तल, जितेंद्र पवार, वीरेंद्र सिंह, अनिल अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। विद्यालय के छात्रों ने नृत्य,नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित दर्शकों ने बहुत सराहा।कार्यक्रम से ज्यादा 5 हजार अतिथि आए।
इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 11के 12 सो छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। यह आयोजन पूर्व राष्ट्रपति डॉ.कलाम के योगदानों व उनके जीवन से प्रेरित होने के उद्देश्य से किया गया। डॉ.कलाम का जीवन प्रेरणा का स्रोत है, इस वार्षिकोत्सव इसके अलावा, छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जसजीत कौर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पहली बार उन्होंने ऐसे विद्यालय को देखा है जहां प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 11तक के छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया है।
द हेज़लमून स्कूल के चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में स्कूल की निदेशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा अभिभावकों को यह आश्वासन दिया कि उनके बच्चों का भविष्य बहुत ही सुरक्षित हाथों में है और द हेज़लमून स्कूल सदैव ही उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने में तत्पर रहेगा। उन्होंने विद्यालय के छात्रों को उनकी शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन मौके प्रधानाचार्या गरिमा सिंह के धन्यवाद भाषण से हुआ जिसमें उन्होंने छात्रों की मेहनत और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
यह वार्षिकोत्सव एक शानदार आयोजन था, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।