भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुलदार को पकड़ने हेतु एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सोपा

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुलदार के आतंक को समाप्त करने हेतु उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष मीनू राजपूत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सोपा। जिसमें कार्यकर्ताओं का कहना था कि 27 फरवरी को समीप वर्ती ग्राम चौंधेडी के जंगल में एक महिला को गुलदार ने मार दिया था। जिससे तभी से ग्राम वासियो में भय व्याप्त है। ग्रामीण जंगल जाने से कतरा रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों की मांग है की वन विभाग हमलावर गुलदार को पकड़कर वन में छुड़वाए। ज्ञापन देने वालों में जलीलपुर क्षेत्र मंडल अध्यक्ष मीनू राजपूत पंकज कश्यप सचिन शर्मा दीपक कुमार धर्मेंद्र कुमार विशाल कुमार संतराम सिंह राधा आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply