नजीबाबाद क्षेत्र में जमाते इस्लामी हिंद के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद::
जमाते इस्लामी हिंद के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया। जलालाबाद स्थित राहूखेड़ी में मौजूद फलाह ऐ आम जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की एक रैली नशा मुक्ति अभियान के तहत शुरू हुई जो कि स्कूल से शुरू होकर पूरे जलालाबाद में घूम कर वापस स्कूल आकर समाप्त हुई। रैली का उद्घाटन जमाते इस्लामी हिंद यूनिट के नगर अध्यक्ष कफिल अहमद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा समाज स्वस्थ समाज के लिए अभिशाप है। जिनको सिर्फ जागरूकता से ही समाप्त किया जा सकता है और हम सब की जिम्मेदारी है। इससे होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में आमजन को अवगत कराए। क्योंकि नशा आज के समय में समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है। भारत में नशे की लत का शिकार लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह समस्या न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करती है बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा असर डालती है और इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, उत्तर प्रदेश पश्चिम ने नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के उद्देश्य से “नशा मुक्ति अभियान” की शुरुआत की है। और हमारा उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना, और एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण करना है इसके तहत जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसभाएं, विचार गोष्ठियां, नुक्कड़ सभाएं, रैलियां, विभिन्न प्रतियोगिताएं, स्कूल और कॉलेज में लेक्चर्स आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत नशे से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य शाहीन खालिद सदर डॉक्टर शमशुल इस्लाम और सेक्रेटरी खालिद अकिल , जमात-ई-इस्लामी हिंद तहसील प्रभारी जमाते इस्लामी हिंद जफर हुसैन आदि उपस्थित थे। रैली में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply