स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा में सेक्टर रोड स्थित मदरसा इशातुल उलूम में सामाजिक संस्था आल इंडिया पायामे इंसानियत द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें स्पेशल रमज़ान की राशन कीट वितरित की गई।जानकारी देते हुए मौलाना अरशद हक्की ने बताया कि मज़हब ए इस्लाम मे हुस्न ए अख़लाक़ और खिदमत ए ख़ल्क़ को बड़ा मर्तबा रुतबा हासिल है और मुक़द्दस रमज़ानुल मुबारक में इबादत ,खिदमत ए ख़ल्क़ का सवाब कई गुना बढ़ जाता है और इसकी तर्जुमानी करते हुए सामाजिक संस्था पयाम इंसानियत फोरम ने हर साल की तरह इस साल भी गरीबों का दुख दर्द बाटने का काम किया है जिसके तहत लगभग एक हज़ार जरूरमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हें ये कीट दी गई। जिसमें चावल, आटा,और अन्य ज़रूरी सामान भी दिया जा रहा है।।
उन्होंने बताया।की स्योहारा के साथ अन्य कई नगरों में भी इस तरह के नेक काम द्वारा जरूरतमंदों की मदद संस्था द्वारा की जा रही है।
इस मौके पर मौलाना रिजवान.हाफ़िज़ नफीस.हाफ़िज़ उरूज़. कारी सद्दाम हयाति.कारी कासिम.कारी अनस.मास्टर दानिश.मुफ्ती फूज़ैल आदि भी मौजूद रहे।