स्योहारा में शानू सिद्दीकी के भांजे अर्शील ने कराया सामूहिक रोज़ा इफ्तार

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा। मुबारक रमज़ान के मौके पर आज पत्रकार शानू सिद्दीकी के भांजे और युवा समाज सेवी अर्शील पुत्र वसीम अहमद द्वारा आज उनके शफियाबाद स्थित आवास पर विशाल सामूहिक रोज़ा इफ्तार कराया गया जिसमें सैकड़ों आम ओ खास लोगों ने हिस्सा लेकर इफ्तार करते हुए मुल्क और कोम के लिए दुआ भी की।
इस मौके पर शेर अली,पत्रकार अमीन अहमद,पत्रकार शानू सिद्दीकी,पत्रकार इमरान सिद्दीकी,पत्रकार तफसील मलिक,पत्रकार अरशद , मारूफ अहमद,सरताज , मुस्कान अहमद,सलमान,वाहिद अहमद,अख्तर हुसैन आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply