स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
छात्र सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनने पर परितोष चंदेल का हुआ स्वागत।
राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा बिजनौर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष परितोष चंदेल का स्वागत समारोह कान्हा फार्म के सामने से शुरु होकर बाइक, गाड़ियों के काफिले के साथ चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूरा काफिला राष्ट्रीय लोक दल पार्टी कार्यालय पर पहुंचा पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह बैठक आयोजन किया गया। जिसमें बैठे की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नागेंद्र पवार ने की मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अभिजीत चहल उपस्थित रहे। सभी ने परितोष चंदेल के गले में माला डालकर जिलाध्यक्ष छात्र सभा बनने पर स्वागत स्वागत किया।
बैठक मैं परितोष चंदेल ने अपने संबोधन में चौधरी जयंत सिंह का धन्यवाद देते हुए जिले के छात्रों का कंधे से कंधा मिलाकर मदद करने का आश्वासन दिया और सभी से राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया। परितोष चंदेल ने अपने बड़े भाई पियूष चंदेल का दिल से धन्यवाद करा और और बड़े भाई को अपना प्रेरणा स्रोत बताया और कहां मेरे हर कदम पर मेरे बड़े भाई का साथ मेरे साथ है।
बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेंद्र पवार मुख्य अतिथि अभिजीत चहल, नवनियुक्त पारितोष चंदेल, आशु राणा, पूनम चौधरी, चौधरी
ब्रजवीर सिंह, सरदार बुद्ध सिंह, शमशाद अंसारी, मूफिज मुफीद आलम गुड्डू ,लवकुश फौजी, दीपक डवास,विनय चंदेल, नरेश चंदेल , देवपाल धनगर, मयंक पाल, सार्थक शर्मा, आकाश वर्मा, हर्षित वर्मा, मलय गोस्वामी, अंकित पाल, कैफ राणा, बिलाल भाई,आलोक कश्यप, प्रिंस पाल, राजा भारद्वाज, निखिल सैनी, सागर शर्मा, रजत सैनी, निखिल राजपूत, आयुष चौधरी आदि युवा साथियों सहित उपस्थित रहे।
.